मनोज सैनी
हरिद्वार। कुन्ती नमन कॉलेज में आज दीपावली महापर्व बडे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता मे निक्की, अमन, भवना, आयुषी, मनीषा आदि, बॉलीबाल प्रतियोगिता मे आकाश, अभिषेक खुशी, आर्यन आदि, ग्रिटिंग मेकिंग प्रतियोगिता मे चारू कोमल, मनीषा व दीया मेकिंग प्रतियोगिता मे आकाश पूजा, निक्की, आयुषी आदि ने प्रतिभाग किया। सभी को संस्थान के निदेशक आर0 के0 जोशी जी ने दीपावली की शुभकामनाए दी और सभी से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आवाहन किया।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।